रुचिका राठौर और निश्चय मल्हान की शादी की तस्वीरें

💕 जब प्यार बना सात फेरे का वादा

निश्चय मल्हान ने अपनी लॉन्ग-टाइम लव रुचिका राठौर से शादी कर ली। यह कोई आम शादी नहीं, बल्कि एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी की खूबसूरत शुरुआत थी। 

Source : Instagram

🏞️ पहाड़ों के बीच रॉयल शादी

हिमाचल के शांत और हरे-भरे वातावरण में हुई ये शादी, किसी सपने जैसी लग रही थी। परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में यह पल और भी खास बन गया। 

Source : Instagram

👰 दुल्हन रुचिका का शाही अंदाज़ 

लाल सब्यसाची लहंगे में रुचिका किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं। सिंपल मेकअप, खूबसूरत ज्वेलरी और आत्मविश्वास से भरी मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया। 

Source : Instagram

🤵 दूल्हा निश्चय – सिंपल, स्टाइलिश और स्माइली 

बेज़ शेरवानी, ट्रेडिशनल पगड़ी और उनका सिग्नेचर चश्मा – निश्चय का लुक बिल्कुल परफेक्ट था। फोटो में उनकी आँखों की चमक बता रही थी – "ये दिन खास है। 

Source : Instagram

📸 कैमरे में कैद हुए अनमोल पल 

एक-दूसरे की आंखों में झांकते हुए, हाथ थामे हुए, और हल्की मुस्कान के साथ—इन दोनों की जोड़ी तस्वीरों में सिर्फ खूबसूरत नहीं, सजीव लग रही थी। 

Source : Instagram

🎊 हल्दी से लेकर विदाई तक – हर रस्म खास 

पीले फूल, ढोल, हंसी-ठिठोली और इमोशनल विदाई… इस शादी में हर रस्म को जीया गया दिल से। और फैंस को मिला देखने को एक सपना जो सच हो गया। 

Source : Instagram

❤️ प्यार की नई शुरुआत

यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, दो आत्माओं की खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है। हम सब इस कपल के लिए ढेर सारी खुशियों की दुआ करते हैं। 

Source : Instagram