क्या आप जानते हैं? ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों के नाम
बॉलीवुड के कई ऐसे फिल्म हुए हैं जिसने अपने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करके लोगों को चौंका चुकी है| बाहुबली से लेकर जवान तक कई ऐसे मूवी है जिसने अपने ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन की थी |अब इस सूची में हाल ही में रिलीज हुई प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टार मूवी कल्कि 2898 एडीबी शामिल होने वाली है| तो आईए जानते हैं किस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की थी|
Highest Collection Movie in India on First Day | पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Table of Contents
तो चलिए देखते हैं कि मूवी ने अपने पहले ही दिन में सबसे ज्यादा कमाई की है यहां पर हम लोग पूरे 10 फिल्मों के नाम देखने वाले हैं जिसने अपने पहले ही दिन में ज्यादा कमाई की है|
- कव्वाली
- जेलर
- पठान
- रोबोट 2.0
- साहो
- आदिपुरुष
- केजीएफ 2
- कल्कि
- बाहुबली 2
- RRR
10.कव्वाली
रजनीकांत स्टार मूवी कव्वाली अपने पहले दिन पर 90.5 करोड़ की कमाई की थी |
9.जेलर
जेलर मूवी भी रजनीकांत स्टार मूवी थी | इस मूवी को 2023 में रिलीज किया गया था जो कि अपने पहले दिन 91.2 करोड़ कमाई के लोगों को चौंका दिया था |
8.पठान
शाहरुख खान स्टार मूवी पठान को भी 2023 में रिलीज किया था | इस मूवी ने 104.8 करोड़ की कमाई की थी |